कोलकाता : दुर्गा पूजा पर बने एक म्यूजिक वीडियो में पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली कई लोकप्रिय अभिनेत्रियों के साथ नजर आएंगे. ‘‘जय जय दुर्गा मां” शीर्षक वाले इस म्यूजिक वीडियो में दादा सुभोश्री गांगुली और मीमी चक्रवर्ती के साथ दिखेंगे.
सोमवार को इस संबंध में मीडिया से बातचीत के दौरान गांगुली ने कहा, ‘‘पहली बार कोई भी चीज अच्छी होती है.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि म्यूजिक वीडियो के निदेशक राज चक्रवर्ती ने मुझे मुश्किल डांस स्टेप नहीं दिये. सभी मुश्किल डांस स्टेप सुभोश्री और मीमी ने किये.”
लांच के बाद यह म्यूजिक वीडियो यू-ट्यूब सहित अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. वीडियो की शूटिंग के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, हर शूट के बाद मैं मॉनिटर देखा करता था, क्योंकि मैं बेवकूफ जैसा नहीं दिखना चाहता था. दादा का कहना है, मुझे क्रिकेट और कमेंटरी समझ आती है. मुझे टीवी विज्ञापनों की भी कुछ समझ है. लेकिन मुझे म्यूजिक वीडियो की तकनीकी समझ नहीं है, मुझे नहीं पता कि इसकी शूटिंग कैसे होती है.
वीडियो की शूटिंग करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कितना मजा आया.