14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया कप में भारत के लिए ”तुरुप का इक्‍का” साबित होंगे ”हिटमैन-गब्‍बर” : ब्रेट ली

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रोहित शर्मा और शिखर धवन का समर्थन करते हुए कहा कि ये दोनों आगामी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत की योजना के लिये महत्वपूर्ण होंगे. कोहली को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया है […]

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रोहित शर्मा और शिखर धवन का समर्थन करते हुए कहा कि ये दोनों आगामी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत की योजना के लिये महत्वपूर्ण होंगे.

कोहली को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया है जबकि रोहित भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे जो 18 सितंबर से एशिया कप में अभियान शुरू करेगी. धवन को वनडे टूर्नामेंट के लिये उप कप्तान चुना गया है. ली ने कहा, एशिया कप में भारत के लिये दो अहम बल्लेबाज हैं शिखर धवन और रोहित शर्मा.

इसे भी पढ़ें…

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली को रेस्ट, अपना बेस्ट देंगे शर्मा

मेरा मानना है कि रोहित अपना और टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उन्हें भारतीय टीम की अगुवाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने कहा, विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं तो रोहित और धवन भारतीय बल्लेबाजी के लिये दो अहम खिलाड़ी होंगे.

ली 76 टेस्ट और 221 वनडे खेल चुके हैं. उन्हें लगता है कि रोहित संयुक्त अरब अमीरात में बेहतरीन खेल दिखायेंगे क्योंकि वहां का विकेट उन्हें मदद करेगा. इस 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, विराट कोहली को टूर्नामेंट के लिये आराम दिया गया है तो इससे शिखर और रोहित के पास खुद की काबिलियत दिखाने का मौका होगा. बातें हो रही हैं कि कैसे रोहित बायें हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकता.

इसे भी पढ़ें…

Asia Cup 2018 : हरभजन सिंह ने टीम चयन पर उठाया सवाल, चयनकर्ताओं पर लगाया गंभीर आरोप

उन्होंने कहा, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं पर मैं यह कह सकता हूं कि संयुक्त अरब अमीरात में उन्हें अलग चुनौती का सामना करना होगा. हां वे रोहित के लिये बायें हाथ के तेज गेंदबाज को लगायेंगे लेकिन मेरा मानना है कि धीमे विकेट की वजह से रोहित दबदबा बनायेंगे. मेरा मानना है कि विकेट उनके लिये मददगार होगा.

ली को यह भी लगता है कि धवन को कुछ तकनीकी सामंजस्य बिठाना होगा. उन्होंने कहा, धवन इंग्लैंड में फार्म में आ गये थे लेकिन उन्हें मुफीद सतह सुनिश्चित करने के लिये अपनी तकनीक में कुछ सामंजस्य बिठाना होगा. उन्होंने कहा, वह भारत में सभी मैदानों पर खेल चुके हैं और यूएई की पिच उन्हें मदद करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें