साउथम्पटन : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप तक भारत ने इंग्लैंड पर 27 रन की बढ़त बना ली है. पुज़ारा ने शानदार खेल दिखाया और भारत को मजबूत स्थिति में लेकर आये.
कल भारत ने अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन से आगे खेलना शुरु किया.लंच तक भारत का स्कोर दो विकेट पर 100 रन था लंच के समय कप्तान विराट कोहली 25 और चेतेश्वर पुजारा 28 रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्राड ने 34 रन देकर दो विकेट लिये हैं.
कल भारत ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पहले दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रन पर आलआउट कर दिया था.