लंदन : खराब दौर से जूझ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में दो टेस्ट हारने के बाद प्रशंसकों से टीम का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा है कि उम्मीद है कि वे टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे.
कोहली के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किये गये संदेश में लिखा था , कई बार हम जीतते हैं और कई बार हम सीखते हैं. आप हमसे उम्मीद मत छोड़िये और हम वादा करते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें…
इंग्लैंड में भारत की शर्मनाक हार, शास्त्री-कोहली को देना पड़ सकता है BCCI के सवालों का जवाब
इस पोस्ट के साथ भारतीय टीम की मैदान पर एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे तस्वीर भी डाली गई है. भारत को पहले टेस्ट में 31 रन और दूसरे में एक पारी और 159 रन से पराजय झेलनी पड़ी. तीसरा टेस्ट शनिवार से नाटिंघम में शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें…