13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्‍लैंड में विराट का भांगड़ा करते वीडियो हुआ वायरल, धवन ने भी दिया साथ

चेम्सफोर्ड : भारत और एसेक्स के बीच शुक्रवार को तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुआ. जिसमें शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में नाकाम रहे. पहले टेस्‍ट से पहले भारतीय टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा. इधर भारतीय टीम ने अभ्‍यास मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया , लेकिन कप्‍तान विराट कोहली सोशल मीडिया […]

चेम्सफोर्ड : भारत और एसेक्स के बीच शुक्रवार को तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुआ. जिसमें शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में नाकाम रहे. पहले टेस्‍ट से पहले भारतीय टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा.

इधर भारतीय टीम ने अभ्‍यास मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया , लेकिन कप्‍तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. दरअसल विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में विराट कोहली भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.

टेस्‍ट सीरीज से पहले चेम्‍सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेले गये अभ्‍यास मैच में एसेक्स की टीम ने भारतीय टीम का जोरदार स्‍वागत किया. खेल के आखिरी दिन जब टीम इंडिया मैदान पर उतर रही थी तब स्‍थानिय कलाकारों ने ढोल बजाकर भारतीय टीम का स्‍वागत किया.

ढोल बजता देख टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने को नहीं रोक पाये और मैदान पर ही नाचने लगे. सबसे आगे चल रहे विराट कोहली मैदान पर उतरते ही ढोल की आवाज पर भांगड़ा करने लगे. विराट कोहली के साथ-साथ शिखर धवन भी मैदान पर फैन्‍स का मनोरंजन किया. विराट का भंगड़ा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गौरतलब हो अभ्‍यास मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाकर अच्छा बल्लेबाजी अभ्यास किया था. लेकिन वह काउंटी टीम को 94 ओवर में समेटने में असफल रही. एसेक्स की टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 359 रन पर घोषित करने से पहले भारतीय गेंदबाजों को हताश किया.

एसेक्स के लिये पॉल वाल्टर (75), माइकल पेपर (68) और कप्तान टाम वेस्ले (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. दिन का खेल बारिश के कारण निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले ही समाप्त कर दिया गया. भारत ने अंतिम दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 89 रन बना लिये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel