11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए चहल भारतीय टीम में

नयी दिल्ली : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टेस्ट प्रारूप के लिए तैयार करने के लक्ष्य के साथ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रहे दो चार दिवसीय मैचों के लिए सोमवार को भारत ए टीम में जगह दी. चयन समिति की बैठक कोलकाता में हुई. सीमित […]

नयी दिल्ली : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टेस्ट प्रारूप के लिए तैयार करने के लक्ष्य के साथ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रहे दो चार दिवसीय मैचों के लिए सोमवार को भारत ए टीम में जगह दी. चयन समिति की बैठक कोलकाता में हुई.

सीमित ओवरों के प्रारूप में राष्ट्रीय सीनियर टीम के अहम सदस्य चहल ने दिसंबर 2016 (हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी) से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन और विशेषकर कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया है कि वह इस लेग स्पिनर को पांच दिवसीय मैचों की टीम में भी चाहते हैं. दो मैचों की शृंखला का पहला मैच चार से सात अगस्त तक बेलगाम में खेला जाएगा जिसके बाद बेंगलुरू में दूसरा मैच 10 से 13 अगस्त तक होगा.

माना जा रहा है कि चहल को मैचों के लिए तैयार रखने के लिए टीम में जगह दी गई है क्योंकि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए सिर्फ तीन टेस्ट की टीम घोषित की है. चयनसमिति के करीबी एक सूत्र ने पीटीआई को बताया , मौजूदा टीम प्रबंधन टीम में कलाई का स्पिनर चाहता है. कुलदीप – चहल की जोड़ी ने सीमित ओवरों में काफी अच्छा काम किया है.

हालांकि चहल ने काफी प्रथम श्रेणी मैच (27 मैच , 70 विकेट) नहीं खेले हैं. यह उसे परखने का आदर्श मौका है. अगर चयनकर्ता उसे इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो मैच के लिए नहीं चुनते तो भी उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू शृंखला में परखा जा सकता है. चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए की अगुआई श्रेयस अय्यर करेंगे जिसमें इंग्लैंड दौरे पर प्रथम श्रेणी मैचों के लिए गए लगभग सभी खिलाड़ियों को जगह मिली है.

बायें हाथ के स्पिनरों में अक्षर पटेल पहले मैच में खेलेंगे जबकि दूसरे मैच में शाहबाज नदीम उनकी जगह लेंगे. टीम के रजनीश गुरबानी , मोहम्मद सिराज , अंकित राजपूत और नवदीप सैनी के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं. बल्लेबाजी क्रम में पृथ्वी साव , मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी को जगह मिली है जो सभी इंग्लैंड में सफल रहे.

दक्षिण अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली चुतष्कोणीय एकदिवसीय शृंखला के लिए भारत ए और बी टीमों की कमान क्रमश : श्रेयष और मनीष पांडे को सौंपी गई है. चयनकर्ताओं ने 17 अगस्त से शुरू हो रही दिन – रात्रि दलीप ट्रॉफी के लिए भारत रेड , ब्ल्यू और ग्रीन टीमों का भी चयन किया.

विदर्भ के रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान फैज फजल को ब्ल्यू , अनुभवी पार्थिव पटेल को ग्रीन और अभिनव मुकुंद को रेड टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत ‘ ए ‘ (दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव , रविकुमार समर्थ , मयंक अग्रवाल , अभिमन्यु ईश्वरन , हनुमा विहारी , अंकित बावने , कोना भरत , अक्षर पटेल ( पहला मैच) / शाहबाज नदीम (दूसरा मैच), युजवेंद्र चहल , जयंत यादव , रजनीश गुरबानी , नवदीप सैनी , अंकित राजपूत और मोहम्मद सिराज.

चतुष्कोणीय शृंखला के लिए :

भारत ‘ ए ‘: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव , आर समर्थ , सूर्यकुमार यादव , हनुमा विहारी , नितीश राणा , सिद्धेश लाड , संजू सैमसन , मयंक मार्कंडेय , के गौतम , कृणाय पंड्या , दीपक चहर , मोहम्मद सिराज , शिवम मावी और खलील अहमद। भारत ‘ बी ‘: मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल , एआर ईश्वरन , शुभमन गिल , दीपक हुड्डा , रिकी भुई , विजय शंकर , इशान किशन , श्रेयस गोपाल , जयंत यादव , डीए जडेजा , सिद्धार्थ कौल , प्रसिद्ध कृष्णा , कुलवंत खेजरोलिया और नवदीप सैनी.

दलीप ट्रॉफी के लिए :

इंडिया ब्ल्यू : फैज फजल (कप्तान), अभिषेक रमन , अनमोलप्रीत सिंह , गणेश सतीश , एन गंगटा , ध्रुव शोरे , केएस भारत , अक्षय वखारे , सौरव कुमार , स्वप्निल सिंह , बासिल थम्पी , बी अयप्पा , जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी.

भारत रेड : अभिनव मुकुंद (कप्तान), आरआर संजय , आशुतोष सिंह , बाबा अपराजित , ऋतिक चटर्जी , बी संदीप , अभिषेक गुप्ता , एस नदीम , मिहिर हिरवानी , परवेज रसूल , रजनीश गुरबानी , अभिमन्यु मिथुन , इशान पोरेल , वाई पृथ्वी राज भारत ग्रीन : पार्थिव पटेल (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा , प्रियांक पांचाल , सुदीप चटर्जी , गुरकीरत मान , बाबा इंद्रजीत , वीपी सोलंकी , जजल सक्सेना , कर्ण शर्मा , विकास मिश्रा , के विग्नेश , अंकित राजपूत , अशोक डिंडा और अतित सेठ.

कार्यक्रम :

दक्षिण अफ्रीका ए पहला ‘ टेस्ट ‘: 4 से 7 अगस्त बेलगाम में

दक्षिण अफ्रीका ए दूसरा ‘ टेस्ट ‘: 10 से 13 अगस्त बेंगलुरू में चतुष्कोणी

शृंखला : 17, 19, 21, 23, 25, 27 अगस्त (लीग मैच), 29 अगस्त (फाइनल). सभी मैच विजयवाड़ा में.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel