22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ किया, दूसरा टेस्ट 199 रन से जीता

कोलंबो : रंगाना हेराथ के छह विकेट की मदद से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्टमें 199 रन से हराकर शृंखला 2-0 से जीत ली जो 2006 के बाद दक्षिण अफ्रीका पर शृंखला में उसकी पहली जीत है. जीत के लिये 490 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी […]

कोलंबो : रंगाना हेराथ के छह विकेट की मदद से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्टमें 199 रन से हराकर शृंखला 2-0 से जीत ली जो 2006 के बाद दक्षिण अफ्रीका पर शृंखला में उसकी पहली जीत है.

जीत के लिये 490 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 290 रन पर आउट हो गई. श्रीलंका ने 12 साल पहले दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट शृंखला में 2-0 से हराया था जिसके बाद उसने पहली बार टेस्ट शृंखला में उसका सफाया किया है. दक्षिण अफ्रीका ने आज पांच विकेट पर 139 रन से आगे खेलना शुरू किया था.

होटल में बलात्कार का आरोप लगने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर गुणतिलका निलंबित

टी डे ब्रूइन और तेम्बा बावुमा ने श्रीलंकाई स्पिनरों का इंतजार लंबा कराया और स्ट्राइक रोटेट करते हुए. बावुमा ने 63 रन बनाये जो हेराथ की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए. हेराथ ने लंच से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकाक को भी आठ के स्कोर पर पगबाधा आउट किया था.

लंच के बाद ब्रूइन ने अपन पहला शतक बनाया जो इस शृंखला में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का पहला शतक भी है. हेराथ ने उन्हें 101 के स्कोर पर आउट किया. श्रीलंका ने पहली पारी में 338 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 124 रन बनाये थे.

इसे भी पढ़ें…

टीम इंडिया के लव बर्ड्‌स’ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक तसवीर वायरल

अकिला धनंजया ने पांच विकेट लिये थे. श्रीलंका ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 275 रन पर घोषित की थी. श्रीलंका ने गॉल में पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर जीता था जिसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 73 रन पर आउट हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें