भारतीय क्रिकेट टीम के ‘लव बर्ड्स’ यानी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के चर्चे इन दिनों खूब हो रहे हैं. अरे चौंकिए मत इन दोनों ने शादी कर ली तो क्या, इनके रोमांटिक फोटो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनकी तसवीर जारी होते ही वायरल हो जाती है. यूं तो अभी विराट कोहली इंग्लैंड के दौरे पर व्यस्त हैं, लेकिन उनकी ‘लाइफ’ अनुष्का शर्मा उनके साथ है, ऐसे में कुछ रोमांटिक सेल्फी तो बनती है.
Meal with the bestest! ♥️♥️♥️ pic.twitter.com/4UwGbHxIyE
— Virat Kohli (@imVkohli) July 20, 2018
— Virat Kohli (@imVkohli) July 19, 2018
तीसरी तसवीर जो वायरल हो रही है उसमें अनुष्का और विराट रोमांटिक मूड में खाना खाने बैठे हैं और इनकी नजदीकियां तसवीर में साफ दिख रही है. अनुष्का और विराट ने पिछले साल प्रेम संबंधों में रहने के बाद शादी कर ली थी, हालांकि बीच में इनके ब्रेकअप की खबरें भी आयीं थी लेकिन सारी खबरों को दरकिनार करते हुए इन दोनों ने अपने प्रेम को साकार रूप दिया है.
Day out with my beauty! 🤩♥️@AnushkaSharma pic.twitter.com/ksurAb0VQH
— Virat Kohli (@imVkohli) July 10, 2018
https://www.prabhatkhabar.com/news/cricket/ms-dhoni-daughter-ziva-dhoni-dance-video/1184971.html