21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी तोड़ सकते हैं सचिन का यह रिकॉर्ड, इंग्‍लैंड के खिलाफ इतिहास रचेंगे ”माही”

नाटिंघम : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की निगाह इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला के दौरान कुछ नये रिकार्ड बनाने पर टिकी रहेगी. जिनमें इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करने वाला विश्व का 12वां बल्लेबाज बनना भी शामिल है. धौनी ने अब तक 318 […]

नाटिंघम : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की निगाह इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला के दौरान कुछ नये रिकार्ड बनाने पर टिकी रहेगी.

जिनमें इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करने वाला विश्व का 12वां बल्लेबाज बनना भी शामिल है. धौनी ने अब तक 318 वनडे मैचों में 9967 रन बनाये हैं और उन्हें 10,000 रन के विशिष्ट क्लब में शामिल होने के लिये अब केवल 33 रन की दरकार है.

इसे भी पढ़ें…

महेंद्र सिंह धौनी ने पूरे किये 500 अंतरराष्ट्रीय मैच, सचिन-द्रविड़ की लिस्ट में बनायी जगह

अगर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो ट्रेंटब्रिज में ही यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. भारत के अब तक केवल तीन बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने ही वनडे में 10,000 रन बनाये हैं.

धौनी ने भारत की तरफ से 9793 और एशिया एकादश की तरफ से 174 रन बनाये हैं. धौनी के अलावा इस क्लब में कप्तान विराट कोहली भी जल्द ही शामिल हो सकते हैं. कोहली के नाम पर अभी 208 मैचों में 9588 रन दर्ज हैं और उन्हें ‘दस हजारी’ बनने के लिये 412 रन की दरकार है. उनके लिये हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला के दौरान इस मुकाम पर पहुंचना मुश्किल होगा.

इसे भी पढ़ें…

धौनी की दीवानी हैं यह पाकिस्तानी मॉडल, जानें वजह

जहां तक धौनी का सवाल है तो ‘दस हजारी’ बनने के अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं जिसके लिये उन्हें 98 रन की जरूरत है. इन दोनों के देशों के बीच वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड अभी युवराज सिंह (1523 रन) के नाम पर है. धौनी 1425 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़ें…

RANCHI : धौनी की पत्नी को चाहिए आर्म्स लाइसेंस, बतायी यह वजह

तेंदुलकर ने 1455 रन बनाये हैं जबकि विराट कोहली (921 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करने की दहलीज पर हैं. विकेटकीपिंग में भी धौनी एक नयी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उन्हें विकेट के पीछे 300 कैच पूरे करने के लिये केवल तीन कैच की दरकार है.

इसे भी पढ़ें…

…जब धौनी के सामने ही एक युवक ने साक्षी को कह दिया I Love you

उन्होंने अब तक 297 कैच लिये हैं. विश्व क्रिकेट में वनडे में अब तक केवल एडम गिलक्रिस्ट (417), मार्क बाउचर (402) और कुमार संगकारा (383) ही 300 से अधिक कैच ले पाये हैं. धौनी ने वनडे में सर्वाधिक 107 स्टंप भी किये हैं और इस तरह से उनके नाम पर 404 शिकार दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO : धौनी ने किया अपने पहले प्यार का खुलासा, स्कूल में एक लड़की पर आ गया था दिल…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें