17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंच से पहले शतक जड़कर ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हुए ‘गब्बर’ शिखर धवन

बेंगलुरू : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच के शुरुआती दिन आज यहां लंच से पहले शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रचकर उस विशिष्ट क्लब में जगह बनायी जिसमें सर डान ब्रैडमैन जैसे महान क्रिकेटर शामिल हैं. धवन ने लंच से पहले 104 रन बनाये और इस तरह […]


बेंगलुरू :
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच के शुरुआती दिन आज यहां लंच से पहले शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रचकर उस विशिष्ट क्लब में जगह बनायी जिसमें सर डान ब्रैडमैन जैसे महान क्रिकेटर शामिल हैं. धवन ने लंच से पहले 104 रन बनाये और इस तरह से मैच के पहले दिन लंच से पूर्व शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. यह उपलब्धि हासिल करने वाले धवन दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले यह उपलब्धि आस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर ने हासिल की थी.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1902 में मैनचेस्टर में पहले दिन लंच से पहले नाबाद 103 रन बनाये. आस्ट्रेलिया के ही चार्ली मैकार्टनी ने 1926 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में नाबाद 112 रन बनाये थे. ब्रैडमैन इस सूची में शामिल होने वाले आस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में लीड्स में अपनी 334 रन की रिकार्ड पारी के दौरान 105 रन पहले दिन लंच से पूर्व बनाये थे.

इसके बाद पाकिस्तान के माजिद खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 में कराची में नाबाद 108 रन जबकि आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में सिडनी में नाबाद 100 रन बनाये थे. धवन से पहले भारत की तरफ से पहले दिन लंच से पूर्व सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 में 99 रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें