14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिविलियर्स के बाद अब इस क्रिकेटर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को कर दिया बाय-बाय

लंदन : आयरलैंड के दिग्गज क्रिकेटर और पिछले सप्ताह ही अपने कैरियर का पहला और एकमात्र टेस्ट खेलने वाले एड जोएस ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. आयरलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा कि यह 39 वर्षीय खिलाड़ी अब बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएगा जबकि जोएस ने उन्हें कोचिंग की […]

लंदन : आयरलैंड के दिग्गज क्रिकेटर और पिछले सप्ताह ही अपने कैरियर का पहला और एकमात्र टेस्ट खेलने वाले एड जोएस ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.

आयरलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा कि यह 39 वर्षीय खिलाड़ी अब बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएगा जबकि जोएस ने उन्हें कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपने के लिये आयरलैंड क्रिकेट का आभार व्यक्त किया.

जोएस ने कहा, मुझे लगता है कि खेलना छोड़कर नया अध्याय शुरू करने का यह सही समय है. मैं आयरलैंड क्रिकेट का अपने कोचिंग ढांचे में मुझे जगह देने के लिये आभार व्यक्त करता हूं. जोएस को आयरलैंड का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है.

उन्होंने हालांकि वनडे में पदार्पण इंग्लैंड की तरफ से किया लेकिन उन्होंने अपने अधिकतर मैच आयरलैंड की तरफ से खेले. आयरलैंड की तरफ से 61 वनडे में उन्होंने 41.36 की औसत से रन बनाये जिसमें पांच शतक भी शामिल हैं. जोएस ने हालांकि कुल 78 वनडे खेले जिसमें 2622 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें