जयपुर : पिछले तीन मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आइपीएल-11 के शनिवार को यहां होनेवाले मैच में जोस बटलर और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति से कमजोर पड़ी राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में होनेवाला यह मैच राजस्थान और आरसीबी दोनों के लिये महत्वपूर्ण है. आरसीबी और राॅयल्स के अभी समान 12-12 अंक हैं और वे अंकतालिका में क्रमश : पांचवें और छठे स्थान पर हैं. अब पांच टीमों के बीच प्लेऑफ के दो स्थानों के लिए मुकाबला कड़ा हो गया है.
