मुंबई : आईपीएल 11 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंदकर धमाकेदार जीत दर्ज की. जीत में कप्तान विराट कोहली की अहम भूमिका रही. सोमवार को इंदौर में खेले गये मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 48 रन की पारी खेल और आईपीएल में अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
पंजाब को हराने के बाद विराट कोहली और आरसीबी ट्रेंड में चल रहे हैं. हालांकि विराट पर इस समय उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भारी पड़ रही हैं. दरअसल अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली की टी-शर्ट को पहन कर तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की. तसवीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘कम ऑन ब्वॉयज’.
इसे भी पढ़ें…
IPL 11 : विराट कोहली ने आईपीएल में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
अनुष्का के इस ट्वीट का विराट ने शरारती अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘यस माई लव, हम आज पहुंच रहे हैं’. अनुष्का ने वो ट्वीट कोहली की पूरी टीम आरसीबी की जीत को लेकर किया था. लेकिेन विराट ने उसे अलग रंग ही दे दिया. अब फैन्स विराट और अनुष्का के इस ट्वीट पर मजे ले रहे हैं.
Come on boys❤️🏏🎈 pic.twitter.com/XZi8WnkoMH
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 14, 2018
गौरतलब हो बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस समय अपनी आगामी फिल्म की सुटिंग के सिलसिले में देश से बाहर हैं. वैसे में दोनों (विराट और अनुष्का) एक दूसरे को मिस कर रहे हैं.
Yes my love. Indeed we arrived today 😃❤
— Virat Kohli (@imVkohli) May 14, 2018