21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2007 विश्व कप में पाकिस्‍तान को चटाया था धूल, अब सालों बाद होगी टेस्‍ट में भिड़ंत

डबलिन : आयरलैंड शुक्रवार को यहां मालाहाइड में अपने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करने के इरादे से उतरेगा. आयरलैंड के कई खिलाड़ी हालांकि कैरेबिया में हुए 2007 विश्व कप की उस टीम के सदस्य रहे हैं जिसने जमैका में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया […]

डबलिन : आयरलैंड शुक्रवार को यहां मालाहाइड में अपने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करने के इरादे से उतरेगा. आयरलैंड के कई खिलाड़ी हालांकि कैरेबिया में हुए 2007 विश्व कप की उस टीम के सदस्य रहे हैं जिसने जमैका में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था और खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे एक बार फिर उलटफेर करने में सक्षम हैं.

आयरलैंड की उस टीम में अंशकालिक क्रिकेटर थे जिसमें से कुछ शिक्षक, किसान और डाक विभाग में काम करने वाले लोग थे और सेंट पैट्रिक दिवस के दिन पाकिस्तान को हराने में सफल रहे. यह खुशी हालांकि जल्द की मातम में तब्दील हो गई जब पाकिस्तान के कोच बाब वूल्मर अगली सुबह अपने होटल के कमरे में मृत मिले.

पाकिस्तान की टीम तेज गेंदबाज बायड रैनकिन की धारदार गेंदबाजी के सामने 132 रन पर सिमट गई. टेस्ट पदार्पण की तैयारी कर रहे रैनकिन ने तीन विकेट चटकाए थे.

इस भी पढ़ें…

पंजाब की हार पर भड़की प्रीति जिंटा, सहवाग से हुई तीखी नोक-झोंक !

आयरलैंड की टीम ने इसके जवाब में 15 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन टेस्ट टीम में शामिल नील ओ ब्रायन की 72 रन की पारी की बदौलत टीम लक्ष्य के करीब पहुंची और संन्यास ले चुके कप्तान ट्रेंट जान्सटन ने अजहर महमूद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलायी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel