21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफरीदी को अब ”क्रिकेट के भगवान” ने लताड़ा

नयी दिल्‍ली : कश्मीर से जुड़ी विवादित टिप्पणी के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की फजीहत बढ़ती जा रही है. गौतम गंभीर, विराट कोहली, कपिल देव जैसे दिग्‍गज क्रिकेटरों से फटकार मिलने के बाद अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने लताड़ लगायी है. सचिन […]

नयी दिल्‍ली : कश्मीर से जुड़ी विवादित टिप्पणी के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की फजीहत बढ़ती जा रही है. गौतम गंभीर, विराट कोहली, कपिल देव जैसे दिग्‍गज क्रिकेटरों से फटकार मिलने के बाद अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने लताड़ लगायी है.

सचिन तेंदुलकर ने कहा, हमारे पास देश चलाने के लिए काबिल लोग हैं. किसी बाहर वाले को बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना चाहिए. गौरतलब है कि कश्‍मीर में भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई में 13 आतंकवादियों के मारे जाने के बाद अफरीदी ने कश्मीर घाटी की स्थिति को लेकर चिंता जतायी थी. उन्‍होंने ट्वीट किया था, भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है. यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है. हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?’

इसे भी पढ़ें….

भारत विरोधी बयान पर गंभीर का ‘मास्‍टर स्‍ट्रोक’, कहा, नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना रहे हैं अफरीदी

इसपर गौतम गंभीर ने अफरीदी को सबसे पहले फटकार लगायी थी. गंभीर ने बेहद मजाकिया अंदाज में अफरीदी को जवाब दिया. गंभीर ने ट्वीट किया और लिखा, मीडिया की ओर से मेरे पास हमारे कश्मीर और यूएन पर अफरीदी के ट्विट पर जवाब देने के लिए फोन आया. इसमें कहना क्या है? अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके पुराने शब्दकोश में अंडर-19 है, जो उनकी एज ब्रैकेट है. मीडिया को रिलेक्स महसूस करना चाहिए. अफरीदी नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें….

शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, तो सोशल मीडिया पर भारतीयों ने बता दी औकात

विराट ने भारत विरोधी बयान पर अफरीदी को लताड़ा, कपिल बोले, ‘कौन है यह ? इसको क्यों महत्व दे रहे हैं?

अफरीदी ने तिरंगे के साथ शेयर की अपनी तसवीर, गंभीर को दिया जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें