नयी दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर हार्दिक पांड्या ने कई बार ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी के साथ शानदार पार्टनरशिप की है और अब वे मैदान से बाहर भी धौनी के साथ पार्टनरशिप को तैयार हैं. चौंकिए मत, यह सच है. दरअसल हार्दिक पांड्या को गल्फ अॅायल इंडिया ने अपना नया ब्रांड एंबेसेडर बनाया है. महेंद्र सिंह धौनी इस कंपनी के पहले से ही ब्रांड एंबेसेडर रहे हैं. अब दोनों साथ में इस कंपनी के लिए प्रचार करेंगे.
Excited to start a new partnership with @GulfOilIndia and excited to be alongside a great mentor @msdhoni pic.twitter.com/3WOupWZqyp
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 20, 2018