मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान आज अपना 53वां जन्मदिन बना रहे हैं. अपने फेवरेट स्टार के जन्मदिन पर आमिर के प्रशंसक सोशल मीडिया पर लगातार बधाई दे रहे हैं. लेकिन आमिर के लिए एक शख्स का बधाई संदेश बेहद खास रहा.
दरअसल आमिर खान के फेवरेट क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने आमिर को 53वें जन्मदिन पर बधाई दी. सचिन का ट्वीट एक और मामले में खास रहा, उन्होंने वीरु स्टाइल में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
सचिन ने आमिर खान के साथ अपनी एक तसवीर पोस्ट की और बर्थडे विश करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक हो आमिर खान, आप सुपरस्टार हैं और इसमें कोई सीक्रेट नहीं है. हाहाहा….दोस्त मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं. मालूम हो सीक्रेट सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म है. सचिन ने उसी फिल्म का जिक्र करते हुए जन्मदिन की बधाई दी.
Happy birthday, @aamir_khan. You are a superstar and that's no secret… HaHaHa 😝 Wish you the best always my friend. pic.twitter.com/qbUXsARKMI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 14, 2018
सचिन के इस अनोखे अंदाज वाले ट्वीट से उनके फैन्स काफी प्रभावित हैं. एक यूजर ने तो इस वीरु स्टाइल बता दिया और लिखा, रिटायरमेंट के बाद भी सहवाग बनने की कोशिश में….इधर आमिर खान ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और अपने प्रशंसकों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने अपने फैन्स को बताया कि वो अपना जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई जा रहे हैं.
https://twitter.com/aamir_khan/status/973857730082390016?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब हो सचिन तेंदुलकर और आमिर खान एक दूसरे के खास मित्र हैं. कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया है. आमिर खान भी सचिन को अपना सबसे खास क्रिकेटर और दोस्त मानते हैं.
लगान फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने सचिन को अपने कमरे में ले गये और वहां लगान फिल्म शुरू कर बाहर निकल गये. बाहर छूप कर सचिन को फिल्म देखते हुए देखने लगे. दरअसल आमिर खान सचिन के चेहरे का हाव-भाव देखना चाहते थे. मालूम हो लगान फिल्म क्रिकेट पर आधारित फिल्म हैं. जिसमें भुवन (आमिर खान) और अंग्रेजों के बीच क्रिकेट मैच हुआ था. उस रोमांचक मैच में भुवन की टीम की जीत हुई थी और अंग्रेजों को लगान माफ करना पड़ा था.
बहरहाल आमिर खान 53 साल के हो गये हैं, लेकिन फिर भी उनमें काम करने की ललक खत्म नहीं हुई है. फिलहाल वो अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.