दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने निष्कासित अमेरिकी क्रिकेट संघ द्वारा भारत के खिलाफ प्रस्तावित दो द्विपक्षीय शृंखलाओं को मंजूरी देने से आज इंकार कर दिया. अमेरिकी क्रिकेट संघ को आईसीसी ने जून 2017 में निष्कासित कर दिया था. उसने अप्रैल और मई में भारतीय महिला और पुरुष टीमों के साथ द्विपक्षीय टी20 शृंखलाओं की […]
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने निष्कासित अमेरिकी क्रिकेट संघ द्वारा भारत के खिलाफ प्रस्तावित दो द्विपक्षीय शृंखलाओं को मंजूरी देने से आज इंकार कर दिया.
अमेरिकी क्रिकेट संघ को आईसीसी ने जून 2017 में निष्कासित कर दिया था. उसने अप्रैल और मई में भारतीय महिला और पुरुष टीमों के साथ द्विपक्षीय टी20 शृंखलाओं की मेजबानी का ऐलान किया था.
इसे भी पढ़ें…
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, दोनों शृंखलायें अनधिकृत हैं जिन्हें बीसीसीआई या आईसीसी मंजूरी नहीं देते. आईसीसी ने यह भी कहा कि इसमें भाग लेने वालों को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, यह बात खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, कोचिंग और प्रबंधन स्टाफ सभी पर लागू होती है.
इसे भी पढ़ें…