21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Irani Trophy : इस वजह से रविंद्र जडेजा की हुई शेष भारत की टीम से छुट्टी, अश्विन की इंट्री

नयी दिल्ली : ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 14 से 18 मार्च तक नागपुर में रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ होने वाले इरानी कप मैच के लिए चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह शेष भारत की टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने बयान में कहा, जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव है और उन्हें […]

नयी दिल्ली : ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 14 से 18 मार्च तक नागपुर में रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ होने वाले इरानी कप मैच के लिए चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह शेष भारत की टीम में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है. अश्विन हाल में संपन्न देवधर ट्रॉफी में नहीं खेले थे क्योंकि उन्हें एक हफ्ते के आराम की सलाह दी गई थी.

बयान के अनुसार, वह (अश्विन) अब उबर चुका है और खेलने के लिए उसे फिट घोषित किया गया है. अश्विन और जडेजा भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं लेकिन वनडे टीम में दोनों ही अपनी जगह कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को गंवा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें