10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी से माफी मांगना चाहते हैं क्रिकेटर मो. शमी, कहा, मान जाओ हसीन

नयी दिल्‍ली : पत्नी हसीन जहां के लगाये गंभीर आरोपों के बाद क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी पहली बार मीडिया के सामने आये. उन्‍होंने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को साजिश का हिस्‍सा बताया. गुरुवार को अपने गांव पहुंचने के बाद शमी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया और पत्नी के लगाये सारे आरोपों पर एक-एक कर जवाब दिया. […]

नयी दिल्‍ली : पत्नी हसीन जहां के लगाये गंभीर आरोपों के बाद क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी पहली बार मीडिया के सामने आये. उन्‍होंने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को साजिश का हिस्‍सा बताया.

गुरुवार को अपने गांव पहुंचने के बाद शमी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया और पत्नी के लगाये सारे आरोपों पर एक-एक कर जवाब दिया. उन्‍होंने कहा, मेरे खिलाफ सोची-समझी साजिश की गयी है. सारे आरोप बेबुनियाद हैं. इसके पीछे जरूर किसी का हाथ है. ये मेरे खेल को खराब करने की साजिश भी हो सकती है.

शमी ने कहा, मैं पहले जैसा था, वैसा ही रहूंगा. पत्नी और बेटी से अगर माफी भी मांगना पड़ा तो इसमें कोई एतराज नहीं होगा. शमी ने कहा, मेरी शादी के 4 साल हो गये. इतने दिनों के बाद ये सब सामने आना समझ से परे है. जब ऐसा कहा जा रहा कि पांच सालों से मेरा किसी से अवैध संबंध रहा है तो फिर ये बात आज क्‍यों उठ रही है. ये सब एक सोची-समझी साजिश है. मैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहना चाहता हूं.

शमी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, कुछ लोगों को दूसरे की कामयाबी से जलन होती है. इसमें किसी बाहरी का हाथ है. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किल दौर है. इस समय मैं अपने परिवार के साथ खड़ा हूं. मैं पत्नी के साथ बैठकर इस मामले पर बात करना चाहता हूं. अगर मुझे पत्नी और बेटी से माफी भी मांगना पड़े तो इसमें कोई एतराज नहीं. बीसीसीआई कॉन्‍ट्रेक्‍ट में हुए नुकसान के बारे में शमी ने कहा, इसके बारे में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल मैं केवल अपने परिवार के बारे में सोच रहा हूं.

* दक्षिण अफ्रीका में साथ किया शॉपिंग, होली मनाया, फिर ऐसा क्‍यों किया, मान जाओ हसीन…

शमी ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में हम दोनों ने साथ में शॉपिंग किया. भारत लौटने के बाद भी हमने साथ में शॉपिंग की और ज्‍वेलरी खरीदी थी. पत्नी के साथ होली भी मनाया. अचानक ऐसे आरोपों से मैं खुद परेशान हूं. हालांकि मैं केवल अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता हूं. शमी ने कहा, मान जाओ हसीन…. शमी ने कहा मामले में जिस नंबर का जिक्र हो रहा है, वो मेरा नहीं है. न तो फोन मेरा है और न मैंने किसी से बात की.

* पत्नी ने कोर्ट जाने की धमकी दी

पत्नी हसीन जहां अपने आरोपों पर कायम हैं और उन्‍होंने इस मामले में शमी को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है. उन्‍होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, मैंने वो सब किया जो वह चाहते थे. उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया और अपनी पत्नी की तरह कभी व्यवहार नहीं किया. वह बहुत बड़े फ्लर्ट हैं. मैं आखिरी सांस तक उन्हें तलाक नहीं लूंगी. मेरे पास सारे सबूत मौजूद हैं और उन्हें जल्द ही कोर्ट में घसीटूंगी. उन्‍होंने पति शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, उनके पति साउथ अफ्रीका से दुबई आया, फिर वहां आलीशा नाम की पाकिस्तानी लड़की से मिले. दुबई में उसके साथ रूम शेयर किया. इसके बाद मेरे साथ यहां आकर मारपीट की.

* क्‍या है पूरा मामला

दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया है उनके पति शमी का दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध रहे हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर कई मैसेजे किये.

शमी की पत्नी हसीनज़हां ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक के बाद एक कई अहम पोस्ट शेयर कर शमी पर गैर-महिलाओं के साथ रिश्ते रखने के आरोप लगाये. शमी की पत्नी ने इस मामले से जुड़े हुए करीब ग्यारह पोस्ट शेयर और रीशेयर किये जिनमें उन्होंने शमी के गैर-महिलाओं के साथ वट्सऐप मैसेज़िस को सार्वजनिक कर दिया.

इन सभी मैसेज में महिलाओं की तस्वीरें और अश्लील बातें हैं, हालांकि इनमें से किसी भी पोस्ट में शमी के नाम की पहचान नहीं होती नजर आ रही है. उनकी पत्नी ने एक निजी चैनल से बात की और साफ किया कि ये फेसबुक अकाउंट उन्हीं का है और शमी फिलहाल धर्मशाला में है.

* बीसीसीआई ने शमी का कॉन्‍ट्रेक्‍ट रोका

गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने बुधवार को अपना सलाना कॉन्‍ट्रेक्‍ट की घोषणा की. जिसमें बीसीसीआई ने शमी का कॉन्‍ट्रेक्‍ट फिलहाल रोक दिया है. बीसीसीआई ने इसके पीछे पत्नी की ओर से लगाये गये गंभीर आरोपों को आधार बताया.

इसे भी पढ़ें…

शमी के खिलाफ कोर्ट जाएंगी पत्नी हसीन जहां, पाकिस्‍तानी महिला के साथ बनाया अवैध संबंध, फिर घर आकर मुझे पीटा

बीसीसीआई ने शमी का कॉन्‍ट्रेक्‍ट रोका, पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें