13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस बार IPL की चमक पड़ जाएगी फीकी, इस फैसले से बदल जाएगा टूर्नामेंट का मिजाज

नयी दिल्‍ली : अगले महीने से इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. लेकिन उससे पहले क्रिकेट फैन्‍स को बड़ा झटका लगा है खास कर मुंबई के दर्शकों को. दरअसल सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्‍त प्रशासकों की समिति ने जो फैसला लिया है उससे प्रीमियर लीग की चमक […]

नयी दिल्‍ली : अगले महीने से इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. लेकिन उससे पहले क्रिकेट फैन्‍स को बड़ा झटका लगा है खास कर मुंबई के दर्शकों को. दरअसल सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्‍त प्रशासकों की समिति ने जो फैसला लिया है उससे प्रीमियर लीग की चमक फीकी पड़ जाएगी.

कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने जो फैसला लिया है उसके अनुसार उद्घाटन समारोह को एक दिन के लिए टाल दिया गया है. नयी व्‍यवस्‍था के तहत अब कार्यक्रम 7 अप्रैल को पहले मैच से पहले होगा. इसके साथ ही एक और बदलाव किया गया है. उद्घाटन समारोह अब मुंबई में न हो कर दिल्‍ली में होगा. 7 अप्रैल को ही वानखेडे स्‍टेडियम में पहला मैच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें…

IPL Auction : ये हैं आईपीएल -11 के टॉप 10 महंगे खिलाड़ी

आईपीएल संचालन परिषद और बीसीसीआइ ने पहले उद्घाटन समारोह को इस लीग के शुरुआत के एक दिन पहले आयोजित करने की योजना बनायी थी. ऐसी भी खबर थी कि उद्घाटन समारोह के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों को भी आमंत्रित किया जाएगा. लेकिन, सीओए ने इस खर्चीले समारोह में अपनी कैंची चला दी.
बीसीसीआइ अधिकारियों के अनुसार सीओए नहीं चाहता कि उद्घाटन समारोह में 50 करोड़ रुपये खर्च हो. इसलिए इसको एक दिन पहले आयोजित कराने की योजना बनायी है जिससे समय और पैसा दोनों बचेगा.
इसे भी पढ़ें…
सात अप्रैल को पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. समापन 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही होगा. मौजूदा आईपीएल में 8 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. जिसमें कुल 60 मैच खेले जाएंगे.
* आईपीएल में पहली बार डीआरएस का होगा प्रयोग, बीसीसीआई ने दी हरी झंडी
मौजूदा आईपीएल में पहली बार डीआरएस प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा. बीसीसीआई ने अंपायर समीक्षा प्रणाली को आईपीएल के लिए हरी झंडी दे दी है. गौरतलब हो कि बीसीसीआई हमेशा डीआरएस का विरोध करता आया है, लेकिन अब इस नियम को अपने सबसे महत्‍वपूर्ण लीग मैच में लागू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें…
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel