17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब ”चीकू” ने किया ”गब्‍बर” का हेड मसाज तो, लोगों ने इस तरह लिये मजे, वीडियो वायरल

केपटाउन : भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा विराट कोहली के लिए कई मायनों में खास रहा. यह सीरीज उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर गया. हालांकि तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाये, लेकिन जब भी टीम को उनकी जरूरत हुई वे मौजूद थे. टीम के प्रति विराट कोहली […]


केपटाउन :
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा विराट कोहली के लिए कई मायनों में खास रहा. यह सीरीज उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर गया. हालांकि तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाये, लेकिन जब भी टीम को उनकी जरूरत हुई वे मौजूद थे. टीम के प्रति विराट कोहली के इस समर्पण को उनके वायरल होते एक तसवीर से जाना समझा जा सकता है, जिसमें वे पवेलियन में शिखर धवन के सिर का मसाज करते नजर आ रहे हैं.

कोहली और धवन के बीच पिच के बाहर कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इन दोनों ने सेल्फी और फैमिली पिक्स भी शेयर किया है. साथ ही कई बार इन दोनों ने ग्राउंड पर भी शानदार साझेदारी की है.
जोहांनिसबर्ग में कोहली और धवन ने चौथे एकदिवसीय मैच में 158 रन की पार्टनरशिप की थी. धवन और कोहली दोनों ने ही दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही दोनों की पत्नियों के बीच भी शानदार बॉडिंग देखने को मिली है, दोनों ने साथ में खूब मार्किटिंग भी की थी.

इधर धवन के हेड मसाज का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने धवन और विराट का जमकर मजे लिये. एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा, कोहली को डर है कि कहीं गब्‍बर को गुस्‍सा न आ जाये. कई लोगों ने कोहली की जमकर तारीफ की, तो कुछ ने लिखा, कोहली अपनी प्रतिभा को धवन को दे रहे हैं.

https://twitter.com/iam_soniyaa/status/967984485433315328?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें