17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजहरूद्दीन, सचिन, सौरव, द्रविड़ और धौनी को पछाड़ कोहली बने सबसे सफल कप्‍तान !

पोर्ट एलिजाबेथ : भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां मैच जीतकर छह मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट शृंखला में 4-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली. भारत ने देश से बाहर इस अफ्रीकी देश केखिलाफ किसी भी प्रारूप में पहली बार कोई शृंखला जीती है. भारतीय टीम ने सबसे पहले 1992 में दक्षिण अफ्रीका […]

पोर्ट एलिजाबेथ : भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां मैच जीतकर छह मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट शृंखला में 4-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली. भारत ने देश से बाहर इस अफ्रीकी देश केखिलाफ किसी भी प्रारूप में पहली बार कोई शृंखला जीती है. भारतीय टीम ने सबसे पहले 1992 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और तब से उसने कभी भी किसी भी प्रारूप में वहां अब तक कोईशृंखला नहीं जीती थी.

हालांकि भारत ने 2006 में वहां एक टी20 मैच जीता था लेकिन वह एकल मैच का ही कार्यक्रम था. कोहली के नेतृत्व में टीम ने वह उपलब्धि हासिल की जो मोहम्मद अजहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरवगांगुली, राहुल द्रविड़ या महेंद्र सिंह धौनी नहीं कर पाये थे. मैच जीतने के बाद कप्‍तान कोहली ने कहा, हम बहुत खुश हैं, हमने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. केवल एक टीम पर शृंखला हारने कादबाव था और हमें यह बात पता थी. लोगों ने इसके लिए कड़ी मेहनत की. जोहानिसबर्ग में हुए तीसरे टेस्ट के बाद से हमारे लिए अच्छा समय रहा.

इतिहास रचने के लिए हमने एक सम्मिलित कोशिश की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहिता शर्मा के शतक (126 गेंदों पर 115 रन) की बदौलत सात विकेट खोकर 274 रन बनाए थे और फिर 42.2ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका को 201 रन पर ऑल आउट कर दिया. कुलदीप यादव ने भारत की ओर से 57 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने फार्म में वापसी करते हुएशतक जड़ा जिससे भारत ने पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट पर 274 रन बनाये.

रोहित ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 126 गेंद में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 115 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान विराट कोहली (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 और श्रेयसअय्यर (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (51 रन पर चार विकेट) ने अंतिम ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को जोरदार वापसी दिलायी जिससे भारतीय टीमअंतिम आठ ओवर में 38 रन ही जुटा सकी. रोहित का यह दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय मैचों में सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले यहां खेले 12 मैचों में उनका शीर्ष स्कोर 23 रन था जो उन्होंने जनवरी 2011 में मेजबान टीम के खिलाफ बनाया था.

दक्षिण अफ्रीकी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जोर आजमाइश की कोशिश की लेकिन कुलदीप यादव (10 ओवर में 4/57) और युजवेंद्र चहल (9.2 ओवर में 2/43) ने अपनी शानदार गेंदबाजी के सहारे एक केबाद एक बल्लेबाजों को चलता कर दिया और पूरी टीम 42. 2 ओवर में 201 रन पर ही सिमट गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें