नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी भी हुआ जिसके बल्ले से जब-जब शतक लगा, भारत को उस मैच में जीत मिली. मतलब उस खिलाड़ी का शतक टीम इंडिया की जीत की गारंटी थी.
जी, हां आप सही समझ रहे हैं. यहां बात हो रही है टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिस्ट बल्लेबाज और सुनिल गावस्कर के बेहद करीबी गुंडप्पा विश्वनाथ के बारे में. विश्वनाथ आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं.
12 फरवरी 1994 को मैसूर स्टेट के भद्रवती में जन्में विश्वनाथ टीम इंडिया में ‘विशी’ के नाम से मशहूर थे. उन्होंने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड कायम किये हैं. सबसे बड़ी रिकॉर्ड यह है कि उन्होंने जब-जब सेंचुरी लगायी, टीम इंडिया को शतप्रतिशत जीत हासिल हुई.
विश्वनाथ ने भारत के लिए 1969 से 1983 तक 91 टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने 14 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से कुल 6080 रन बनाये. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 222 रन रहा है. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 25 वनडे मैच भी खेले. हालांकि वनडे में विश्वनाथ का कोई खास योगदान नहीं रहा. उन्होंने वनडे में मात्र 19.95 के औसत से 439 रन बनाये. जिसमें उन्होंने मात्र दो अर्धशतक जमाया. वनडे में विश्वनाथ का उच्चतम स्कोर 75 रन है.
* गुंडप्पा ने डेब्यू मैच में जमाया दोहरा शतक
टीम इंडिया के दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1967 में कर्नाटक की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू करते हुए शानदार दोहरा शतक जमाया. इसके साथ ही टेस्ट डेब्यू में शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. लेकिन अगले ही टेस्ट में उन्होंने धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर साबित कर दिया कि उनके बल्ले में दम है.
* टीम इंडिया के लिए गुंडप्पा ने कप्तानी भी की
गुंडप्पा टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने अल्पकाल के लिए 1979-80 के बीच टेस्ट टीम के कप्तान रहे.
* गावस्कर के साथ गुंडप्पा का था खास रिश्ता
गुंडप्पा विश्वनाथ और सुनिल गावस्कर के बीच खास रिश्ता था. दोनों के बीच अटूट दोस्ती थी. दोनों बल्लेबाजों ने एक साथ कई मैच टीम इंडिया के लिए खेले. बाद में दोनों की दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गयी. गुंडप्पा ने गावस्कर की बहन कविता के साथ शादी किया.
* फेमस था गुंडप्पा का स्क्वॉयर कट
गुंडप्पा विश्वनाथ का क्रिकेट कैरियर 14 साल का रहा, लेकिन इस दौरान उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये जिसके कारण उन्हें आज भी याद किया जाता है. गुंडप्पा विश्वनाथ को कलात्मक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता रहा है. उनके स्क्वॉयर कट को आज भी लोग मिस करते हैं.

