10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : कभी बिका था सबसे महंगा, आज करना पड़ा इतना से संतोष

बेंगलुरु : आईपीएल सत्र 11 के लिए बेंगलुरु में खिलाडियों की नीलामी शुरू हो गयी है. शनिवार को पहले दिन राजस्‍थान ने दो साल के निलंबन से वापसी करते हुए सभी टीम को पछाड़ दिया और इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को चौंकाते हुए सबसे अधिक 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा. फ्रेंचाइजियों ने […]

बेंगलुरु : आईपीएल सत्र 11 के लिए बेंगलुरु में खिलाडियों की नीलामी शुरू हो गयी है. शनिवार को पहले दिन राजस्‍थान ने दो साल के निलंबन से वापसी करते हुए सभी टीम को पछाड़ दिया और इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को चौंकाते हुए सबसे अधिक 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा.
फ्रेंचाइजियों ने जहां कई विदेशी खिलाड़ियों को अच्‍छे-खासे रेट में खरीदा वहीं घरेलू खिलाड़ियों को भी अच्‍छी तवज्जो दी, जिससे अधिकांश भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ी बोली लगी. लेकिन सबसे चौंकाने वाला फैसला टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी गौतम गंभीर, युवराज सिंह और हरभजन सिंह के साथ देखने को मिला. गंभीर को लेकर फ्रेंचाइजियों के रूख ने सबसे अधिक आश्चर्यचकित किया. किसी ने उनपर बोली आगे बढ़ाने की नहीं सोची और दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 2.80 करोड़ में खरीदा. गौर करने वाली बात हैं कि इससे पहले गंभीर केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 2011 में कोलकाता ने 11.4 करोड़ में खरीदा था. केकेआर ने इस बार उन्‍हें अपनी टीम के रिटेन नहीं किया था, जिसके कारण उन्‍हें नीलामी में हिस्‍सा लेना पड़ा. गंभीर ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रखा था.
* दो बार केकेआर को गंभीर ने दिलाया खिलाब
केकेआर ने भले ही आईपीएल 2018 में गौतम गंभीर को लेकर उत्‍साह नहीं दिखाया, लेकिन गंभीर के कारण ही केकेआर दो बार खिताब जीतने में कामयाब रहा है. शुरुआत में केकेआर के कप्‍तान सौरव गांगुली रहे, लेकिन उनकी कप्‍तानी में टीम की हालत खराब रही, लेकिन गौतम गंभीर के आते ही टीम में काफी सुधार आया और केकेआर दो बार आईपीएल का विजेता भी बना. गंभीर की कप्‍तानी में केकेआर 2012 और 2014 में विजयी रहा.
* गंभीर ने केकेआर के लिए जारी किया वीडियो मैसेज
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले गौतम गंभीर ने केकेआर के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया हे. उन्‍होंने अपने मैसेज में कहा, केकेआर आपके प्रत्येक समर्थन के लिए शुक्रिया, कोलकाता और ईडन को मिस करुंगा. अब समय है प्रयास और वापस दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ रुख करने का. वापस आकर खुश हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें