इंदौर : अपने पहले खिताब से एक जीत दूर छिपे रुस्तम विदर्भ और मैदान से बाहर के विवादों को खेल पर हावी नहीं होने देने वाली दिल्ली की टीमें रणजी ट्रॉफी फाइनल में आमने-सामने हैं. एक ओर विदर्भ की टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने अप्रत्याशित प्रदर्शन से चौंकाया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम एक दशक बाद अपने आठवें खिताब से महज एक कदम दूर है.
इससे पहले आखिरी बार गौतम गंभीर की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने रणजी ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस बार भी गंभीर टीम का हिस्सा हैं, लेकिन कप्तानी नहीं कर रहे हैं. दिल्ली की अगुआई ऋषभ पंत कर रहे हैं, जिन्हें इशंत शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी सौंपी गयी है. इशांत शर्मा इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं.

