19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली को चाहिए ज्यादा वेतन, COA से करेंगे अनुरोध

नागपुर : भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भले ही केंद्रीय अनुबंध में पर्याप्त वृद्धि करने के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय से आग्रह करने के लिए तैयार हैं लेकिन वेतन में बढोतरी इतनी आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए बीसीसीआई की आम सभा की मंजूरी की जरूरत […]


नागपुर
: भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भले ही केंद्रीय अनुबंध में पर्याप्त वृद्धि करने के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय से आग्रह करने के लिए तैयार हैं लेकिन वेतन में बढोतरी इतनी आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए बीसीसीआई की आम सभा की मंजूरी की जरूरत पड़ेगी.

भारतीय क्रिकेटरों के केंद्रीय अनुबंध में दोगुनी वृद्धि की गयी थी. इससे ग्रुप ए में शामिल खिलाड़ियों को अब प्रतिवर्ष दो करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि पहले उन्हें एक करोड़ रुपये मिलते थे. वार्षिक अनुबंध में शत प्रतिशत बढ़ोतरी के बावजूद खिलाडी खुश नहीं हैं. पूर्व कोच अनिल कुंबले ने प्रशासकों की समिति के सामने जो प्रस्तुति दी थी उसमें उन्होंने ग्रेड ए क्रिकेटरों की वार्षिक अनुबंध राशि पांच करोड़ रुपये करने का आग्रह किया था. सीओए ने छह अप्रैल को उच्चतम न्यायालय को सौंपी गयी अपनी तीसरी स्थिति रिपोर्ट में केंद्रीय अनुबंध में बदलाव की प्रस्तावित सिफारिशों का भी जिक्र किया है.

क्रिकेट की दुनिया से रिटायर हुआ सचिन तेंदुलकर का जर्सी ‘10’, अब कभी नहीं दिखेगा मैदान पर

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी जो कप्तान कोहली के संपर्क में हैं, ने कहा, रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि खिलाड़ी आईपीएल प्रसारण से होने वाली कमाई से हिस्सा चाहते हैं लेकिन उन्होंने इस तरह की बात कभी नहीं की. हां उन्होंने सम्मानित वृद्धि की बात जरुर की है. सीओए भी समझते हैं कि उनके भुगतान ढांचे में बदलाव की जरुरत है. वर्तमान में भारतीय खिलाडी बीसीसीआई की कमाई का आठ प्रतिशत से भी कम (7.8 प्रतिशत) ही हासिल करते हैं और राय इसमें बदलाव चाहते हैं. लेकिन खिलाडी अभी जो मांग कर रहे हैं वह उन्हें तब तक नहीं मिलेगा जब तक कि बीसीसीआई की आम सभा संशोधित भुगतान ढांचे को मंजूरी नहीं दे देती.

अधिकारी ने कहा, अब इस स्थिति पर विचार करिए जहां विराट या धौनी मिस्टर राय से वेतन बढ़ाने पर विचार करने के लिए कहते हैं. वह उन्हें आसानी से कह सकते हैं कि वह पहले ही सीओए की तीसरी स्थिति रिपोर्ट में उच्चतम न्यायालय में अपनी सिफारिशें सौंप चुके हैं. अब बीसीसीआई के किसी भी तरह के कोष वितरण के लिए आम सभा की मंजूरी की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा, विशेष आम सभा की बैठक बुलाने की जरुरत पडेगी जहां सदस्य फैसला करेंगे. यह बीसीसीआई के संविधान सम्मत है.

रिसेप्शन जहीर का और पार्टी में छा गये विराट-अनुष्का, जमके लगाये ठुमके – वीडियो वायरल

भारतीय खिलाड़ियों का मानना है कि आईपीएल का अनुबंध हासिल नहीं कर पाने वाले चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट के अपने कौशल के हिसाब से पर्याप्त धनराशि मिलनी चाहिए. इसी तरह से महेंद्र सिंह धौनी टेस्ट मैचों में नहीं खेलते लेकिन अन्य दो प्रारुपों में वह टीम के सदस्य हैं. कुंबले ने तब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरह खिलाड़ियों के लिए रेड और व्हाइट बॉल अनुबंध का सुझाव दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें