चेन्नई : तमिलनाडु के हरफनमौला विजय शंकर ने कहा कि वह लंबे समय से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का सपना देख रहे थे लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाना उनके लिये हैरानी भरा रहा. तेज गेंदबाज हरफनमौला हार्दिक पंड्या के बैकअप माने जाने वाले शंकर को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई.
शंकर ने इंदौर से फोन पर कहा, मैं काफी उत्साहित हूं. भारतीय टीम का हिस्सा बनना मेरा पुराना सपना था जो सच हो गया. मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई. मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन बहुत अच्छा लग रहा है. उसने कहा, पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रुम का हिस्सा बनने का मैं बेताबी से इंतजार कर रहा हूं.

