नयी दिल्ली : क्रिकेट में रोजाना नये-नये रिकॉर्ड बन रहे हैं, तो कई रिकॉर्ड टूट भी रहे हैं. कई ऐसे रिकॉर्ड भी क्रिकेट में बन रहे हैं जो आपको हैरान कर देगा. राजस्थान के बाएं हाथ के एक युवा क्रिकेटर ने लोकल टी-20 मैच में ऐसा करनामा कर दिखाया की आपभी जानेंगे तो चौके बिना नहीं रहेंगे.
दरअसल राजस्थान के युवा क्रिकेटर अशोक चौधरी ने एक लोकल टी-20 मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में 0 रन देकर सभी 10 विकेट झटक लिये. हालांकि ऐसा करनामा टीम इंडिया के पूर्व कोच और महान स्पिनर अनिल कुंबले ने पहले ही कर दिखाया है. लेकिन टी-20 में 4 ओवर की गेंदबाजी में यह अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है. हालांकि आधिकारिक मैच नहीं होने के कारण अशोक का यह रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो पाएगा.

