मुंबई : बहुचर्चित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ में मंगलवार को ग्रांड फिनाले का दूसरा एपिसोड का प्रसारण किया गया. शो के आखिरी एपिसोड को मनोरंजक बनाने के लिए हॉटसीट पर टीम इंडिया के ऑल राउंडर युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को बुलाया गया.
युवी और विद्या ने केबीसी के आखिरी एपिसोड में 25 लाख रुपये ही धनराशि जीती, जो युवी के संगठन (YOUWECAN) जो कैंसर पीडित बच्चों की मदद कर रही है उसे दिया गया. ग्रांड फिनाले के पहले एपिसोड में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी और उनकी पत्नी सुमेधा सत्यार्थी पहुंची थीं. कैलाश और सुमेधा ने इस एपिसोड में 50 लाख रुपये जीते थे. इस दौरान कैलाश सत्यार्थी ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी और संघर्ष की कहानियां शेयर की थीं.
मंगलवार को आयोजित आखिरी एपिसोड के दौरान युवराज सिंह कैंसर से संघर्ष की कहानी बताते हुए भावुक हो गए. युवराज ने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते मेरे लिए यह स्वीकार करना बेहद मुश्किल था कि मुझे कैंसर भी हो सकता है.
उन्होंने खेल के दौरान महान क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर से उनकी पहली मुलाकात के बारे में बताया. युवी ने बताया कि सचिन एक क्रिकेटर के रूप में जितने महान हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. उन्होंने बताया, जब टीम इंडिया में उनका पहली बार चयन हुआ था और पूरी टीम के साथ वो बस में सफर कर रहे थे. उस समय टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों को बस के आगे वाली सीट में और जुनियर खिलाडियों को पीछे बैठाया गया था.
युवी ने बताया, सचिन आगे से उठकर पीछे आये और मेरे से हाथ मिलाया. सचिन जब आगे चले गये तो मैंने अपने पूरे शरीर को सचिन से मिलाये हाथ से मालिस कर दिया. मुझे ऐसा लगा, पता नहीं सचिन जैसे महान खिलाड़ी से फिर मिलने का मौका मिले या न मिले. युवी ने बताया वो सचिन के सबसे बड़े फैन रहे हैं.