14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, टेस्ट में जडेजा-अश्विन की वापसी

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी. चौधरी ने बताया कि श्रेयांस अय्यर और मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से डेब्यू करेंगे. स्वीप शाट्स ने हमें जीत दिलायी : […]


नयी दिल्ली :
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी. चौधरी ने बताया कि श्रेयांस अय्यर और मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से डेब्यू करेंगे.

स्वीप शाट्स ने हमें जीत दिलायी : रोस टेलर

अमिताभ चौधरी ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज एक नवंबर से शुरू होगा, जिसके लिए टीम का चयन कर लिया गया है. टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उपकप्तान) केएल राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयांस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्‌या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार,आशीष नेहरा, मोहम्मद सिराज. अमिताभ चौधरी ने बताया कि आशीष नेहरा सिर्फ एक मैच के लिए टी20 सीरीज में शामिल किये गये हैं

मुंबई वनडे: टेलर और लैथम ने भारत को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया

भारत और श्रीलंका के बीच 16 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जायेगी. इसके लिए भी टीम की घोषणा कर दी गयी है. अमिताभ चौधरी ने बताया कि टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अजिंक्य रहाणे उपकप्तान होंगे.

टी20 टीम :

विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, आशीष नेहरा : केवल एक मैच के लिये.

टेस्ट टीम ( दो मैचों के लिये ) :

विराट कोहली ( कप्तान ), केएल राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें