37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब अर्जुन के बाउंसर से थर्राया ”गब्बर”

मुंबई : सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन ने यहां विराट कोहली और भारतीय टीम के उनके साथियों के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की और इस दौरान वानखेडे स्टेडियम में सभी की निगाह उन पर टिकी रही. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा. न्यूजीलैंड […]

मुंबई : सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन ने यहां विराट कोहली और भारतीय टीम के उनके साथियों के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की और इस दौरान वानखेडे स्टेडियम में सभी की निगाह उन पर टिकी रही.

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले भारतीय टीम ने शाम चार बजकर 15 मिनट पर जब अभ्यास शुरू किया तो 18 वर्षीय अर्जुन ने तुरंत ही गेंद संभाल ली.

अर्जुन ने पहले बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और फिर कोहली के लिये गेंदबाजी की. लेकिन जैसे ही अर्जुन तेंडुलकर ने नेट्स पर शिखर धवन को बाउंसर फेंकी. इससे धवन सरप्राइज्ड हो गए और ठीक से इस बॉल को खेल नहीं पाये. धवन ने इस बॉल पर पुल शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन स्पीड से बीट हो गए और बॉल विकेट के पीछे चली गई.
Undefined
जब अर्जुन के बाउंसर से थर्राया ''गब्बर'' 3
उन्होंने अजिंक्य रहाणे और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के लिये भी गेंदबाजी की. इस युवा तेज गेंदबाज ने भरत अरुण से भी बात की. यह पहला अवसर नहीं है जबकि अर्जुन ने भारतीय टीम के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की. इससे पहले वह इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल से पहले लॉर्ड्स पर भारतीय महिला टीम के लिये भी नेट्स पर गेंदबाजी कर चुके हैं. एक आमंत्रण टूर्नामेंट के लिये मुंबई अंडर-19 टीम में चुने गये अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
Undefined
जब अर्जुन के बाउंसर से थर्राया ''गब्बर'' 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें