नयी दिल्ली : टीम इंडिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की है. युवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो लोगों से दिवाली में पटाखे नहीं फोड़ने की अपील कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों को युवराज की अपील पसंद नहीं आयी और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
* वीडिया में युवराज ने क्या कहा
दरअसल युवराज सिंह ने 8 अक्तूबर को एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वो लोगों से दिवाली में पटाखे नहीं फोड़ने की अपील कर रहे हैं. 1 मिनट 41 सेकेंड के वीडियो में युवी लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि इस दिवाली पटाखे नहीं फोड़ें, क्योंकि पिछली साल अपने देश की हालत काफी खराब हो चुकी थी.
https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/917045683126902784?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या युवराज सिंह को अब ले लेना चाहिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ?
हवा की विषाक्त हो चुकी थी. छोटे-छोटे बच्चों को मास्क लगाये घुमते हुए देकर मुझे काफी खराब लगा था. आपको भी खराब लगा होगा. इस लिए आपलोगों से आग्रह है कि इस बार दिवाली में पटाखे न फोड़ें.
* फैन्स ने कहा, ज्ञान मत दीजिए
युवराज ने प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील तो जरूर की, लेकिन इससे फैन्स नाराज हो गये और ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘ज्ञान का राग अलापने वाले उच्चतम एवं महाज्ञानी बुद्धजीवियों से दूर रहें और जमकर पटाखें जलायें. दिवाली की हार्दिक शुभकामनाऐं. एक और यूजर ने लिखा, ”माना खाली दिमाग शैतान का घर होता है. लेकिन इतनी भी क्या बेरोजगारी कि कुछ भी बोल दो. टी-20 विश्वकप 2011 में पटाखे फूटने पर तो ज्ञान नहीं दिया”.
…तो इसलिए टीम इंडिया से बाहर हुए युवराज सिंह
एक यूजर ने तो ट्रोल करने की हद ही पार कर दी और लिखा, अपनी शादी में खुब पटाखे फोड़े और अब ज्ञान बघार रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई जब खुद की शादी की पार्टी में पटाखे जला के शान से Entry किये हो फिर क्यों ज्ञान बाट रहे हो?.