नयी दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सगाई कर ली है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नुपूर नागर के साथ गुपचूप सगाई की है. हालांकि दोनों की सगाई में उनके परिवार वाले मौजूद थे. हालांकि सगाई की खबर की पुष्टि भुवी ने अब तक नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी ओर नुपूर नागर की एक तसवीर वायरल हो रही है.
दरअसल भुवी ने अपने इंस्टाग्राम में एक तसवीर पोस्ट की थी और अपनी गर्लफ्रेंड नुपूर के बारे में अपने फैन्स को बताया था. भुवी ने तसवीर के साथ कैप्शन लिखा था, मेरी ‘बेटर हॉफ’. बहरहाल भुवी की मंगेतर नुपूर के बारे में शायद ही कोई जानता हो. नुपूर न तो कोई बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और न ही खेल से जुडी हैं.

