नयी दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सगाई कर ली है. इस खबर से आप चौक गये होंगे. बिल्कुल सही सोशल मीडिया पर भुवी और उनकी मंगेतर की तसवीर वायरल होने के बाद उनके फैन्स में भी चौक गये.
वायरल तसवीर को भुवी और नागर की सगाई वाला बताया जा रहा है. हालांकि भुवी ने अब तक सगाई के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. हाल ही में भुवनेश्वर कुमार ने अपने फैन्स से किये वादे को पूरा करते हुए अपनी मंगेतर की तसवीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
भुवी ने तसवीर शेयर करते हुए कैप्सन में लिखा, तसवीर ‘बेटर हॉफ’ की है. दरअसल भुवी ने पांच साल पहले अपने इंस्टाग्राम में एक तसवीर शेयर की थी, तसवीर आधी थी, जिसमें केवल भुवी ही नजर आ रहे थे. हांलाकि तसवीर देखकर साफ लग रहा था कि उनके साथ कोई और है.
भुवी ने उस समय तसवीर के साथ कैप्सन में लिखा था, पूरी तसवीर बहुत जल्द जारी किया जाएगा. जैसा की भुवी ने वादा किया था उसके अनुसार उन्होंने अपनी बेटर हॉफ की तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की. तसवीर देखने के साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि भुवी बहुत जल्द नुपूर ने सगाई भी कर लेंगे, लेकिन भुवी इतनी जल्दी में होंगे ऐसा किसी ने भी अंदाज नहीं लगाया था. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भुवी और नुपूर दिसंबर में विवाह बंधन में बंध जाएंगे.