लंदन : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पिछले दिनों सड़क पर झगडे का वीडियो सन अखबार की वेबसाइट पर आने के बाद उनके एशेज में खेलने पर संदेह पैदा हो गया है. इस वीडियो में स्टोक्स दो लोगों के साथ हाथापाई करते हुये दिख रहे है जिसमें से एक के हाथ में बोतल है.
हाथापाई में स्टोक्स के हाथ में चोट लगने के बावजूद भी उन्हें एशेज के लिये जो रुट के नेतृत्व में चुनी गयी 16 सदस्यीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आज कहा, आज रात पहली बार हमने ने फुटेज देखा है जिसे सन से पोस्ट किया है.

