नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा टीम की जमकर तारीफ की है. सहवाग ने यजुवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादप की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों खिलाडियों ने आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की कमी को पूरा कर दिया है. यह टीम के लिए बहुत अच्छी बात है. युवा खिलाड़ी जब अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो देखकर अच्छा लगता है.
सहवाग ने कहा कि दोनों खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अश्विन और जडेजा को भूलने के लिए मजबूर कर दिया है. गौरतलब हो कोलकाता वनडे में कुलदीप ने हैट्रिक विकेट लिया था और ऑस्ट्रेलिया की हार में अहम भूमिका निभायी थी.

