11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धौनी दे रहे थे सिग्नल और पांड्या कर रहे थे ब्लास्ट, दोनों के रणनीति में फंस गये कंगारु

नयी दिल्ली : हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धौनी के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने वर्षा प्रभावित पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस के आधार पर 26 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. रविवार को खेले गये मैच में टीम इंडिया ने टॉस […]

नयी दिल्ली : हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धौनी के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने वर्षा प्रभावित पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस के आधार पर 26 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.

रविवार को खेले गये मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की, लेकिन श्रीलंका को 9-0 से रौंदने वाली भारतीय टीम कंगारुओं के सामने शुरू में बेबस नजर आयी. शीर्ष पांच बल्‍लेबाज 87 के स्‍कोर पर पवेलियन लौट गये. स्‍टेडियम में संन्‍नाटा छा गया था. दर्शकों को विश्वास नहीं हो रहा था कि यह वही भारतीय टीम है जिसने श्रीलंकाई टीम को धूल चटाया था.

IND Vs AUS 1st Oneday : भारत की जीत में पंड्या आैर धौनी चमके, आस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया

लेकिन इसके बाद जो हुआ वह न केवल टीम इंडिया को शर्मनाक स्थिति से उबारा बल्कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीत भी दिला दी. पांच बल्‍लेबाजों के पवेलियन लौट जाने के बाद मैदान पर महेंद्र सिंह धौनी और हार्दिक पांड्या की जोड़ी भारतीय पारी को संभाला. धौनी ने कल के मैच में अपने अनुभव का पूरा इस्‍तेमाल किया और पांड्या को भी संभलकर खेलने की सलाह देते रहे.

स्‍कोर जब 230 के पार पहुंच गयी तब धौनी ने पांड्या को तेज खेलने की सलाह दी और खुद संभलकर खेलने लगे. पांड्या ने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजी की जमकर धुलाई की और गेंदबाज जंप्‍पा के एक ओवर में 1 चौके और 3 छक्‍के की मदद से 23 रन जोड़े. पांड्या के आउट होने के बाद धौनी ने भी तेजी से रन जोड़े और टीम का स्‍कोर 281 रन तक पहुंचाया.

धौनी कोहली की सलाह से मैंने की आक्रामक गेंदबाजी : युजवेंद्र चहल

मैच के बाद पांड्या ने एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाके खिलाफ अपने कैरियर का सबसे बड़ा स्‍कोर कैसे बनाया, जबकि टीम पर काफी दबाव था. पांड्या ने बताया कि जब वो और धौनी मैदान पर थे और टीम पांच विकेट खोकर दबाव में थी, तो धौनी ने प्‍लान बनाया और हम उसी पर आगे बढ़ने लगे. पांड्या ने कहा, जब मैं और माही भाई बैटिंग कर रहे थे तो हम 230 का स्कोर को मानकर चल रहे थे, लेकिन मैंने स्कोर को 280 तक ले जाने की बात कही.

ICC टी20 रैंकिंग : कोहली शीर्ष पर कायम, बुमराह दूसरे स्थान पर पहुंचे

गौरतलब हो कि धौनी और पांड्या के बीच कल 6ठे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी बनी. धौनी ने 88 गेंद पर 4 चौके और दो छक्‍के की मदद से 79 रन बनाये और पांड्या ने 66 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्‍के की मदद से 83 रन बनाये. पांड्या ने बाद में गेंदबाजी में भी अच्‍छा कमाल दिखाया और दो विकेट भी लिये. पांड्या को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel