कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट की दुर्दशा के कारणों की पड़ताल के लिये हुई बैठक में भाग नहीं लिया. रणतुंगा ने पत्रकारों से कहा, मैं इसमें भाग नहीं लेता. यह खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित नहीं था बल्कि मौजूदा क्रिकेट प्रशासन ने इसका आयोजन किया था.
खेलमंत्री दयासिरी जयशेखरा ने पूरे दिन चली यह बैठक बुलाई थी. इसमें पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों, पूर्व प्रशासकों और पत्रकारों ने भाग लिया. श्रीलंका को हाल ही में जिम्बाब्वे और भारत ने हराया. उन्होंने कहा, लोग काफी आलोचना कर रहे थे. कुछ ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट मतदान प्रणाली गलत है और कुछ ने कहा कि सुमतिपाला को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये. लेकिन वे इस बैठक में आये ही नहीं.