इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 24 सितंबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली में तकनीकी दिक्कतों के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने तय किया है कि इस मुकाबले के सभी बाकी टिकट कैश काउंटरों के जरिये ही बेचे जायेंगे.
एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमडीकर ने बताया कि कल 15 सितम्बर को एक टिकटिंग एजेंसी की वेबसाइट के जरिये भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गयी थी. मैच के 808 टिकट ही बुक हुए थे कि वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतें आने लगीं. इसके बाद टिकटों की बिक्री रोकनी पड़ी.

