10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बंद

इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 24 सितंबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली में तकनीकी दिक्कतों के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने तय किया है कि इस मुकाबले के सभी बाकी टिकट कैश काउंटरों के जरिये ही बेचे जायेंगे. एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमडीकर […]

इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 24 सितंबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली में तकनीकी दिक्कतों के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने तय किया है कि इस मुकाबले के सभी बाकी टिकट कैश काउंटरों के जरिये ही बेचे जायेंगे.

एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमडीकर ने बताया कि कल 15 सितम्बर को एक टिकटिंग एजेंसी की वेबसाइट के जरिये भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गयी थी. मैच के 808 टिकट ही बुक हुए थे कि वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतें आने लगीं. इसके बाद टिकटों की बिक्री रोकनी पड़ी.

जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने धौनी को बताया ‘ GOAT’

कनमडीकर ने कहा, अब हमने तय किया है कि एक दिवसीय मैच के सारे बाकी टिकट होलकर स्टेडियम के कैश काउंटरों से 18 से 20 सितंबर के बीच बेचे जायेंगे. उन्होंने बताया कि लगभग 28,500 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिये कुल 20,000 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
बहरहाल, कैश काउंटरों से टिकटों की बिक्री के कारण होलकर स्टेडियम में दर्शकों की लम्बी-लम्बी कतारें लगेंगी और इंदौर से बाहर के हजारों क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले के टिकट ख्ररीदने में असुविधा होगी. कनमडीकर ने कहा कि एमपीसीए ने पुलिस और प्रशासन से अनुरोध किया है कि टिकटों की बिक्री की सुचारु व्यवस्था बनाने में मदद की जाये, ताकि क्रिकेट प्रेमियों को परेशान न होना पड़े. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज कल 17 सितम्बर से शुरू होगी. इंदौर में 24 सितम्बर को खेला जाने वाला मैच इस सीरीज का तीसरा मैच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें