नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर इस समय एक बच्ची को धमकाकर गिनती सिखाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची रो रही है और उसके चेहरे पर डर साफ झलक रहा है. गिनती सिखाने वाली (संभवत: उसकी मां) बच्ची को डांट रही है और उसे हर हाल में गिनती सिखाना चाहती है.
बच्ची डर के मारे रो रही है. हाथ जोड़ती है कि उसे अच्छे से पढ़ाये और उसे न डांटे. बच्ची कभी हाथ जोड़ती है, तो कभी अपने माथे पर हाथ रख बताती है की उसे हैडेक हो रहा है. लेकिन बच्ची के रोने और हाथ जोड़ने का भी पढ़ाने वाली महिला पर कोई असर नहीं होता है. इसी वीडिया को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने रियेक्ट किया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट किया है और बच्ची को पढ़ाने के तरीके पर सवाल उठाया है.

