कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में अपनी टीम पर हुए आतंकवादी हमले के आठ साल बाद पाकिस्तान का क्रिकेट दौरा करने को मंजूरी दे दी. इस हमले के बाद शीर्ष टीमों ने पाकिस्तान का दौरा बंद कर दिया था. श्रीलंका बोर्ड के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख तिलंगा सुमतिपाला ने सुरक्षा आकलन करने के बाद कहा कि टीम को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये हरी झंडी दे दी गयी है जिसमें से कम से कम एक मैच लाहौर में होगा जहां 2009 में टीम पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें आठ लोगों की जान चली गयी थी.
युवराज के लिये बंद नहीं हुये हैं दरवाजे : मुख्य चयनकर्ता
टीम को किसी भी विदेशी दौरे पर भेजने से पहले सरकार की मंजूरी की जरुरत होगी. सुमतिपाला ने बयान में कहा, हमने अपने सुरक्षा विशेषज्ञों को दौरा करने के लिये भेजा और आकलन कराया, जिन्हें चीजें सकारात्मक दिखीं और पूरे देश में चीजों में सुधार हो रहा है विशेषकर लाहौर में, जिसके लिये हरी झंडी दे दी गयी है.