नयी दिल्ली : बायें हाथ के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह युवा मनीष पांडे को टीम में जगह दी गयी है. श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर होने से अब युवराज की टीम में वापसी मुश्किल हो गयी है.
टीम में नहीं चुने जाने से युवराज सिंह के चमकदार अंतरराष्ट्रीय करियर के अंत का संभावित संकेत हो सकता है. दो बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे और सीमित ओवरों के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक 35 वर्षीय युवराज पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.

