नयी दिल्ली : ललित मोदी ने आज नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया जिससे राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) में उनका प्रतिनिधित्व समाप्त हो गया. इस दागी प्रशासक को अपने साथ जुड़ने की स्वीकृति देने पर बीसीसीआई ने आरसीए को प्रतिबंधित किया था.
कालेधन को सफेद करने के आरोप लगने के बाद भारत छोड़ने वाले 50 साल के मोदी ने अपना इस्तीफा आरसीए को भेजने के अलावा बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी को भी भेजा. मोदी ने इस्तीफा देते हुए लिखा, मुझे लगता है कि समय आ गया है कि अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपी जाए. इसलिए मैं आज फिलहाल के लिए क्रिकेट प्रशासन को अलविदा कहना चाहता हूं.

