नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हरियाणा छेड़छाड़ मामले को लेकर एक ट्वीट किया है. भाजपा नेता के बेटे की करतूत पर गुस्साते हुए सहवाग ने एक बड़ी नसीहत दी है. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि चंडीगढ़ का छेड़छाड़ वाली घटना एक शर्मनाक मामला है, इसमें बिना किसी […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हरियाणा छेड़छाड़ मामले को लेकर एक ट्वीट किया है. भाजपा नेता के बेटे की करतूत पर गुस्साते हुए सहवाग ने एक बड़ी नसीहत दी है.
सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि चंडीगढ़ का छेड़छाड़ वाली घटना एक शर्मनाक मामला है, इसमें बिना किसी दबाव के जांच होनी चाहिए. सहवाग ने लिखा कि कोई भी हो, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.
सहवाग के इस ट्वीट को उनके समर्थक काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक उनके ट्वीट को लगभग 4 हजार लोगों ने री-ट्वीट किया है. लोग सहवाग के विचार पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, BJP.प्रदेश अध्यक्ष के बेटे को रेप की कोशिश के जुर्म में 3.घण्टे में ज़मानत मिल गयी,आशाराम बापू को तत्काल भाजपा ज्वाइन कर लेनी चाहिये… एक शख्स ने सवाल उठाते हुए कहा, IAS की बेटी से रेप की कोशिश और आरोपी को 3 घंटे के अंदर ज़मानत….. क्योंकि वो प्रदेश अध्यक्ष का बेटा था!
* क्या है मामला
गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला ने नशे की हालत में 4 अगस्त की देर रात कार से घर लौट रही अकेली लड़की का पीछा किया. किसी तरह उस लड़की ने अपनी अस्मत और जान दोनों बचायी. बाद में उसने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख कर पूरी कहानी बयां की.