मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जड़ा. अजिंक्य रहाणे ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी पत्नी राधिका खुशी से झूम उठीं. बीसीसीआई ने भी उनका ये वीडियो शेयर किया. अजिंक्य रहाणे ने मैच में टेस्ट कॅरियर का नौवां शतक लगाया. सबसे अच्छी बात यह है कि रहाणे ने अपने नौ शतकों में से छह शतक विदेशी धरती पर लगाये हैं. रहाणे ने अपना शतक 151 गेंदों में पूरा किया है. अपनी शतकीय पारी के दौरान रहाणे ने 12 चौके लगाये हैं.
Finally! She said, after @ajinkyarahane88 gets to a well-made 9th Test century #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/l1HlAM95x2
— BCCI (@BCCI) August 3, 2017

