नयी दिल्ली : ओलिंपिक में क्रिकेट की भागीदारी टल सकती है. ऐसा बीसीसीआइ से हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से हो सकता है. 2024 ओलिंपिक में आइसीसी और आइओसी टी-20 क्रिकेट को शामिल करना चाहते हैं, पर बीसीसीआइ इसके लिए सहमत नहीं है.
बीसीसीआइ के ओलिंपिक में शामिल न होने का मुख्य कारण उसकी स्वायत्तता है. बीसीसीआइ नहीं चाहती कि उसकी स्वायत्तता पर कोई खतरा पैदा हो. इसके साथ-साथ बीसीसीआइ के विरोध का दूसरा कारण राजस्व को लेकर है.