नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और नजफ गढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को लेकर एक अनोखा ट्वीट किया है. वीरु ने अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी पत्नी आरती के साथ एक सेल्फी तसवीर पोस्ट की है.
तसवीर के साथ वीरु ने लिखा, पति परिवार का सिर है, तो पत्नी गर्दन, जो सिर को चारों ओर घुमाती है. ज्ञात हो इससे पहले भी वीरु ने अपनी पत्नी के साथ कई तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और उसके साथ अनोखा मैसेज भी किया.
सहवाग ने ट्वीट कर कहा-पत्नी खुश मतलब मैं भी खुश
Husband is HEAD of Family and Wife is the Neck that turns the Head around.
Jo Biwi Se Kare Pyaar ,Selfie Se Kaise Kare Inkaar ! pic.twitter.com/FQt3kHT9jE— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 29, 2017