गाले : श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है. दूसरी पारी में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा और कप्तान विराट कोहली के नाबाद शतक और अभिनव मुकुंद के 81 रन की बदौलत तीन विकेट पर 240 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया. भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 550 रन का विशाल लक्ष्य रखा है.
कप्तान विराट कोहली ने गाले टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पहली पारी में असफल रहे कोहली ने दूसरी पारी में नाबाद 103 रन की पारी खेली और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दरअसल कोहली ने आज टेस्ट में अपना 17वां शतक जमाया. बतौर कप्तान उनका यह 10वां शतक है. कोहली ने इस मामले में टीम इंडिया के सफल कप्तानों में शामिल मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है. अजहर ने बतौर कप्तान 9 टेस्ट शतक जमाये थे और कोहली ने कप्तानी करते हुए 10 शतक जमाये हैं. कोहली अब केवल सुनिल गावस्कर से पीछे रह गये हैं. गावस्कर ने कप्तानी करते हुए 11 शतक जमाये हैं.
* तीनों फॉर्मेट में कोहली का औसत 50 के पार
गाले टेस्ट में शतक जड़ने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत और बेहतर हो गया. टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी औसत 50.03 की हो गई है. जबकि वनडे में कोहली का औसत 54.68 है. इसके अलावा टी-20 में कोहली ने 53 की औसत से रन बनाया है. मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में औसत 50 या उससे ज्यादा है.