दुबई : रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय स्पिन जोड़ी ने जारी आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपने शीर्ष दो स्थान कायम रखे. जडेजा 898 अंक से तालिका में शीर्ष पर हैं जबकि अश्विन 865 अंक से दूसरे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन कोई अन्य भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है. आलराउंडर की सूची में भी जडेजा और अश्विन अपने क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.
जहां तक भारतीय बल्लेबाजों का संबंध है तो चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं. केएल राहुल एक पायदान के फायदे से बल्लेबाजी तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बादशाहत जारी है.

